क्या आप जानते है कि फेसबुक में नीले
रंग को प्रथम वरीयता क्यों दी गयी है?
हम हर रोज फेसबुक का उपयोग करते है । फेसबुक हमारी जीवनशैली का एक हिस्सा बन गई है जिसका उपयोग हम फोटोज डालने, विडियोज डालने और अपने दिल की बात डालने में प्रयोग करते है । फेसबुक एक अमेरिकी कंपनी है जिसके संस्थापक मार्क्स जुकरबर्ग है। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक कंपनी की स्थापना कॉलेज के दिनों में की थी तब इसका नाम The Facebook था । फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर भारत में है जो इसका हर रोज तीन चार घंटे उपयोग करते है।
Company - Facebook
Founder - Mark Zuckerberg
Founded - 4 February 2004
क्या आपने कभी सोचा है कि फेसबुक का रंग लाल- हरा क्यू नही रखा गया?
क्यूकि फेसबुक के संस्थापक मार्क
जुकरबर्ग एक वर्णांध (Color Blindness) व्यक्ति है।
जुकरबर्ग हरे और लाल रंग में अंतर नही कर
सकते । मार्क जुकरबर्ग या कोई वर्णांध
व्यक्ति(Color Blindness) नीला रंग आसानी से पढ़ सकता है,
इसलिए फेसबुक का रंग नीला रखा गया है।
यही फेसबुक के नीले होने का मुख्य
कारण है। (Color Blindness) वर्णांधता:- एक ऐसी वीमारी है, जिसमें वर्णांध व्यक्ति लाल और हरे रंग में
विभेद करने में असमर्थ होता है। एक वर्णांध व्यक्ति कभी रेल का ड्राईवर नही बन सकता। रेल ड्राइविंग में लाल हरे रंग का बहुत महत्व होता है!
एक टिप्पणी भेजें