क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक?
किसी भी सीमित क्षेत्र में सेना जब दुश्मनों और
आतंकियों को नुकसान पहुंचाने और उन्हें मार
गिराने के लिए सैन्य कार्रवाई करती है तो उसे
सर्जिकल स्ट्राइक कहते हैं।
सर्जिकल स्ट्राइक में इस बात का ध्यान रखा
जाता है कि जिस जगह या इलाके में आतंकी या
दुश्मन छिपे हुए हैं सिर्फ उसी जगह को निशाना
बनाया जाए और इससे बाकी लोगों को कोई
नुकसान न पहुंचे।
इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सेना के स्पेशल
कमांडो को कमान सौंपी जाती है।
जहां भी सर्जिकल स्ट्राइक होता है वहां के बारे
में पहले से पुख्ता जानकारी एकत्र की जाती है।
हेलीकॉप्टर के जरिए लक्ष्य के नजदीक तक पहुंचा
जाता है।
सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी बेहद गोपनीय
रखी जाती है।
एक टिप्पणी भेजें