Ambala Gk Questions And Haryana GK Important Questions
Ambala की स्थिति - अंबाला Haryana के उत्तर में स्थित है । इसके उत्तर में Panchkula , पूर्व में Yamunanagar , पश्चिम में Patiala ( Punjab) तथा दक्षिण में Kurukshetra जिले स्थित हैं ।
किसके द्वारा स्थापित - 14वीं शताब्दी में अम्बा Rajput द्वारा स्थापित ।
क्षेत्रफल - 1574 वर्ग कि0मी0 ।
स्थापना - 1 नवम्बर , 1966 मुख्यालय - Ambala ।
उपमण्डल ( 2 ) - अम्बाला व नारायणगढ़ ।
तहसील ( 3 ) - अम्बाला ,
बराड़ा , नारायणगढ़ ।
उप - तहसील ( 3 ) - अम्बाला छावनी , मुलाना , साहा ।
खण्ड ( 6 ) - अम्बाला - I , अम्बाला - II , बराड़ा , नारायणगढ़ , शहजादपुर , साहा ।
नदियाँ - मारकण्डा , डागरी , घग्घर व उनकी सहायक नदियाँ । पर्वत श्रृंखला - उत्तर व उत्तर पूर्व में शिवालिक श्रेणियाँ विस्तृत ।
प्रमुख फसलें - गेहूँ व चावल । अन्य फसलें - तिलहन , गन्ना , आलू , आम , प्याज व सब्जियाँ ।
ये भी पढ़े - हरियाणा के हर पेपर में आने वाले क्वेश्चन
प्रमुख खनिज - चूना पत्थर ।
प्रमुख उद्योग धन्धे - सीमेन्ट , चीनी , सिलाई मशीन , कृषि यन्त्र , वैज्ञानिक उपकरण , इलेक्ट्रॉनिक एवं विद्युत उपकरण ग्राइण्डर - मिक्चर , हैण्डलूम वस्त्र आदि ।
प्रमुख Railway Station – Ambala Cantt जंक्शन ।
जनसंख्या ( 2011 के अनुसार ) – 11 , 28 , 350 व्यक्ति ।
पुरुष ( 2011 के अनुसार ) -
5 , 98 , 703
महिलाएँ ( 2011 के अनुसार ) - 5 , 29 , 647
जनसंख्या घनत्व - 717 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी0 ।
लिंगानुपात -
885 महिलाएँ ( 1,000 पुरुषों पर )
साक्षरता दर - 81 . 75 % पुरुष साक्षरता - 87 . 33 % महिला साक्षरता - 75 . 50 % जनसंख्या वृद्धि ( 2001 - 11 ) -
11 . 23 %
प्रमुख नगर - अम्बाला तथा अम्बाला कैण्ट , नारायणगढ़ , बरियाल , करधन ।
पर्यटन स्थल किंग फिशर विशेष - अम्बाला कैण्ट - उत्तर भारत की प्रमुख सैनिक छावनी ।
धन्यवाद , ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित क्वेश्चन पढ़ने के लिए हमारी साइट पर हर रोज नई जानकारी के लिए SachEducation.Com टाइप करे।
एक टिप्पणी भेजें