अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी जल्दी खतम हो रही है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है हम आपको बताएंगे की अपने मोबाइल की बैटरी कैसे बचाए और अपने फोन को ज्यादा देर तक चलाए। मोबाइल की बैटरी बचाने , डेटा को लम्बे समय तक चलाने और इसकी रोशनी से आंखों को बचाने के अलावा भी कई ट्रिक्स हैं , जो काफी मददगार साबित हो सकती हैं । बैटरी बचाने में ये कदम कारगर होंगे ।
1. डिस्प्ले की रोशनी को कम रखना । मोबाइल फोन की रोशनी को मीडियम मोड पर रखे जिससे आखो पर भी ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
2. स्क्रीन के टाइम आउट होने का समय कम रखना । जितनी देर तक आपके मोबाइल की डिस्पले जलती रहेगी आपकी बैटरी भी उतनी ही खतम होगी।
डिस्पले की रोशनी कम रहने से आंखों पर भी कम बुरा असर पड़ेगा ।
3. जब आप मोबाइल इस्तेमाल ना कर रहे हों , डेटा को ऑफ मोड पर रखें । ये बैटरी के साथ साथ हमारे डेटा को भी बचाएगा।
4. अगर बार बार एप नोटिफिकेशंस आ रहे हो तो, नोटिफिकेशंस के बार - बार आने से परेशान हों , तो एप नोटिफिकेशंस पर देर तक प्रेस करें । फिर उन्हें ऑफ कर दो । मैसेज आए , तो उसमें एप इंफो पर जाएं और नोटिफिकेशन वाले पॉइंट को अनटिक करके ओके कर दें । यह ऑफ हो जाएगा । यह भी फोन की बैटरी बचाने का एक तरीका है ।
Gud
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें