पिछली परीक्षाओं में पूछे गए विज्ञान के प्रश्न उत्तर
विज्ञान की कौन सी शाखा ध्वनि विज्ञान से सम्बन्धित है ? उत्तर - एकाउस्टिक्स
किस उपकरण की सहायता से रेडियोएक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना की जाती है ?
उत्तर - गाइगर मूलर काउण्टर
मशीनगन का अविष्कार किसने किया था ?
उत्तर - जेम्स पकल
सूर्य के ताप व अन्य उच्च तापों को मापने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - पायरोमीटर
किसी वस्तु के अपनी विराम अथवा एक समान गति की अवस्था में परिवर्तन के विरोध के गुण को कहते हैं
उत्तर - जड़त्व का गुण
विखण्डन की क्रिया के पश्चात उत्पन्न न्यूट्रॉन के वेग को कम करने वाले पदार्थों ; जैसे ग्रेफाइट , भारी जल को कहा जाता है ।
उत्तर - मन्दक
वैसे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान व भौतिक गुण भिन्न होते हैं कहलाते हैं ?
उत्तर - अपरूप
हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में कौन - सा तत्व होता है ?
उत्तर - फॉस्फोरस ( 85 % )
कार्बन - 12 के 12 ग्राम परमाणुओं में उपस्थित पदार्थ की मात्रा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर - मोल
जिन भौतिक राशियों को व्यक्त करने के लिए परिमाण एवं दिशा दोनों की आवश्यकता होती है , उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर - सदिश राशियाँ
फ्रांस द्वारा विकसित यूरेनियम संवर्द्धन की नई तकनीक क्या कहलाती है ?
उत्तर - SILVA
दो - या - दो से अधिक गैसों के मिश्रण को किस विधि द्वारा अलग किया जाता है ?
उत्तर - एटमोलाइसिस
परमाणु के मूल कण जिन कणों के मिलने के कारण बने हैं , उन्हें क्या कहते हैं ?
उत्तर - क्वार्क
कोरोसील नामक प्लास्टिक किससे प्राप्त होता है ?
उत्तर - एसीटिलीन
मानव शरीर की सबसे छोटी मांसपेशी कौन - सी है ?
उत्तर - स्टेपीडियस
वर्ष 1880 में किस जीवविज्ञानी ने क्रोमोटिन का पता लगाया और कोशिका विभाजन के बारे में बताया ?
उत्तर - फ्लेमिंग
मूत्र का रंग हल्का पीला उसमें उपस्थित किस वर्णक के कारण होता है ?
उत्तर - यूरोक्रोम
Important Science Facts
नींबू साधारण पानी में डूब जाता है , लेकिन नमकीन पानी में तैरता रहता है ,
क्योंकि नमकीन पानी का घनत्व साधारण पानी के घनत्व से अधिक होता है ।
बर्फ पानी में तैरती है , परन्तु एल्कोहॉल में डूब जाती है , क्योंकि
बर्फ पानी से हल्की होती है , जबकि एल्कोहॉल से भारी ।
दूध का मक्खन निकाल लेने पर दूध का घनत्व घटता है ।
क्वथन ( उबलना ) और वाष्पीकरण में प्रमुख अन्तर है कि वाष्पीकरण किसी भी तापमान पर हो सकता है , जबकि क्वथन नहीं ।
गर्म करने से विस्तारण पदार्थ का घनत्व घटा देता है । काँसा ( ब्रॉज ) कॉपर और टिन को पिघलाकर बनाया जाता है ।
आदिवासी लोग ब्रॉज का उपयोग हजारों वर्षों से कर रहे हैं ।
जल का क्वथनांक जल की खुली सतह के ऊपरी दाब पर निर्भर करता है ।
CNG - सीएनजी का संक्षिप्त रूप कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस है |
• भोपाल गैस त्रासदी मिथाइल आइसोसाइनाइट के कारण हुई थी ।
परम तापक्रम पैमाना केल्विन K है ।
रेत और नमक के मिश्रण को पृथक करने के लिए निस्यंदन , निस्तारण , वाष्पन , अवसादन प्रक्रिया का क्रमवार प्रयोग किया जाना चाहिए ।
किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान घटता है । - बर्फ के दो टुकड़ों को अपास में दबाने पर ट्रकड़े आपस में चिपक जाते हैं , क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है ।
धन्यवाद , ऐसे ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित क्वेश्चन पढ़ने के लिए हमारी साइट पर हर रोज नई जानकारी के लिए SachEducation.Com टाइप करे। आपको हमारी जानकारी कैसी लगी नीचे कॉमेंट करके बताइए।
एक टिप्पणी भेजें