Digital Marketing कैसे करे। - Full Guide by Sach Education


क्या है डिजिटल मार्केटिंग ?

डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट , कम्प्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है । इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं । परंपरागत और डिजिटल मार्केटिंग के तौर - तरीके भले ही अलग हों लेकिन मकसद एक ही है : उत्पाद के प्रति ग्राहक में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता विकसित करना । डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया , मोबाइल , ईमेल , सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है । इंटरनेट यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनियां भी अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ा रही हैं । वेबसाइट पर विजिटर्स को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने की कोशिश होती है । इसके लिए कंपनीज आए दिन नए - नए तरीके और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं । मोबाइल पर एसएमएस , नोटिफिकेशंस भेजकर ऑनलाइन ब्रॉड को मजबूत करने की कोशिश हो रही है। इसके अलावा , मार्केट में पैठ बनाए रखने के लिए ब्लॉग्स पर कंटेंट राइटिंग , रिसर्च और वेब स्टैटिस्टिक्स रिपोर्टिंग जैसे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं ।


यहां वेब डिजाइनर , ऐप डिजाइनर और सोशल मीडिया मैनेजमेंट के जानकारों के लिए असीमित संभावनाएं है। ई - कॉमर्स उद्योग में बूम आने से छोटी - बड़ी सभी कंपनीज अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने के लिए खुद की डिजिटल मार्केटिंग टीम बना रही हैं । इसके अलावा , डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज और ई - कॉमर्स कंपनियों में भी ढेर सारे अवसर हैं । देशी - विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स , सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज, रिटेल कंपनीज आदि भी अनेक अवसर उपलब्ध करा रही हैं ।


मोबाइल और ईमेल पर अक्सर हम यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि फलां कंपनी या वेबसाइट का इनवाइट कैसे आ गया , जबकि हम तो उसे जानते भी नहीं । आजकल चूंकि ऑनलाइन साइट्स पर शॉपिंग करना लोगों को ज्यादा सुविधाजनक लगने लगा है , इसीलिए कंपनियां भी ऑनलाइन माध्यम को अधिक तरजीह दे रही हैं। वे विज्ञापन और प्रमोशन के लिए ईमेल , एसएमएस , वेबसाइट्स , फेसबुक , वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं । कंपनियों को परंपरागत मार्केटिंग अब उतनी कारगर नहीं लगती , जितनी पहले हुआ करती थी । आज इंटरनेट , मोबाइल , टैबलेट , कम्प्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगभग हर किसी की पहुंच में हैं । ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग फील्ड युवाओं के लिए आकर्षक करियर ऑप्शन बनकर उभरा है । इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़े के अनुसार , सन् 2021 तक इस फील्ड में देश में 15 से 20 लाख नए जॉब्स उपलब्ध होंगे । इससे इस फील्ड में सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट , ऐप डेवलपमेंट , डेटा एनालिस्ट और सोशल मीडिया मार्केटिंग के जानकारों की मांग रहेगी ।

वर्क प्रोफाइल

आजकल किसी भी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट की बड़ी अहमियत होती है । ये डिजिटल मार्केटिंग टीम के . अहम सदस्य होते हैं । डिजिटल मार्केटिंग मटेरियल को तैयार करने और उसे मेंटेन रखने की जिम्मेदारी इन्हीं पर होती है । कंपनीज के लिए , प्रोफेशनल्स वेब बैनर ऐड , ईमेल्स और वेबसाइट्स बनाकर उनकी ब्रांडिंग करते हैं । इंटरनेट और डिजिटल टेक्नोलॉजी के लिए मार्केटिंग कैपेन तैयार करते हैं , जिसे मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरिये प्रचारित - प्रसारित किया जाता है । इस फील्ड में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की कम्युनिकेशन स्किल , इंटरनेट स्किल , ऑगेनाइजेशनल स्किल और पर्सनल वर्किंग एबिलिटी अच्छी होती है । साथ ही , इन्हें डायरेक्ट सेल्स और डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉम्र्स की भी अच्छी जानकारी होती है ।

अन्य जॉब प्रोफाइल्स

डिजिटल मार्केटिंग का दायरा बहत बड़ा है । यहां आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं : डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर , कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर , सोशल मीडिया मार्केटिंग स्पेशलिस्ट , वेब डिजाइनर , ऐप डेवलपर , कंटेट राइटर , सर्च इंजिन मार्केटर , इनबाउंड मार्केटिंग मैनेजर , एसईओ एग्जीक्यूटिव , कनवर्जन रेट ऑप्टिमाइजर आदि ।

कोर्स तथा क्वॉलिफिकेशन

इस फील्ड में काम करने के लिए न्यूनतम योग्यता है ग्रेजुएशन । जो युवा मार्केटिंग कम्युनिकेशन या फिर ग्राफिक डिजाइन में ग्रेजुएट हैं , वे डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकते हैं । कम्प्यूटर ग्रेजुएट्स के लिए भी यह आकर्षक क्षेत्र है । आम तौर पर कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को टारगेट मार्केट आइडेंटिफिकेशन , एडवर्टाइजिंग स्ट्रैटेजी , मार्केटिंग कैंपेन एनालिसिस , कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजी , टेक्नोलॉजी आदि की जानकारी दी जाती है ताकि प्रभावी तरीके से संदेश लोगों तक पहुंचाया जा सके । ग्राफिक डिजाइन कोर्स में प्रभावी मटेरियल की डिजाइनिंग के लिए क्रिएटिव और टेक्निकल बारीकियां बताई जाती हैं । कुछ संस्थान डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग , एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स भी ऑफर कर रहे हैं ।

पर्सनल स्किल

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं , तो कुछ पर्सनल स्किल्स आवश्यक हैं । इस फील्ड में काम करने वालों में कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होनी चाहिए , यानी आप लिखने और बोलने दोनों में तेज - तर्रार हों । टाइम मैनेजमेंट EDIT : और एनालिटिकल स्किल भी जरूरी है । मगर इससे भी ज्यादा जरूरी है ऑनलाइन इंडस्ट्री की समझ ।

सैलरी पैकेज

डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में सैलरी भी शानदार है । फ्रेशर्स को शुरूआत में 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह सैलरी मिल जाती है । महज कुछ साल के अनुभव वाले यहां 10 से 12 लाख

प्रमुख संस्थान

आईआईटी दिल्ली, भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी , पुणे . जामिया मिलिया , दिल्ली - आईआईटी रूड़की आदि में करोड़ों रुपए का पैकेज पाते हैं ।

जानकारी कैसी लगी यहां लिखिए

और नया पुराने