Online Money Making Tips and Tricks
ऑनलाइन पैसा कमाने के टिप्स और ट्रिक्स





इन दिनों घर बैठे कमाने के कई तरीके सामने आ रहे हैं। इससे कोई भी युवा या गृहिणी या वो जो बाहर जाकर काम करने में असमर्थ है , कमा सकता है । इंटरनेट ने सारी सुविधाएं दी हैं , जो आम जिंदगियों को बेहद फायदा पहुंचा रही हैं । हालांकि आपको ये भी देखना होगा कि वो कैसा काम है , जो आपको बेहद पसंद आ रहा है , क्योंकि दुनिया में कोई काम नहीं है , जो आप नहीं कर सकते हो , अगर वो आपको पसंद है । बस , यहां ध्यान ये रखना होगा कि आप फिर उस काम को पूरा दिल लगाकर और ईमानदारी से करें। सबसे पहले अपने काम की प्रक्रिया को पूरी तरह देख और समझ लें। साथ ही ये भी दिमाग में लेकर चलें कि आपको शुरूआत में उस काम के लिए बहुत मेहनत लगने वाली है । इसके लिए उसे समझें कि आपको कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट काम करना होगा। 

यूट्यूब से कमाए -  

यह तरीका आपको हर महीने लाखों रूपए घर बैठे दे सकता है । बस आपको करना ये कि पहले अच्छे से उन सभी वीडियो को देखना है , जो आज के समय में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं , या इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद आपको खुद का यूट्यूब चैनल बनाना है । यहां आपको फिर सबसे अलग या कुछ नया करना होगा। इसमें कुकिंग वीडियो , कॉमेडी वीडियो , प्रैंक वीडियो , ट्यूटोरियल्स जैसा बहुत कुछ आप शामिल कर सकते हैं । बस यह सबसे अलग और अनूठा होना चाहिए ।


ब्लॉग लिखकर कमाए -  


आजकल का युवा ब्लॉग लिखकर भी रूपए कमा रहा है। आपके पसंदीदा विषय को चुनें और उस पर कुछ अलग लिखना शुरू करें । जितना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और उसे पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया देंगे । उतना ही आपकी कमाई का जरिया बढ़ता जाएगा । आज का युवा तकनीक , फूड , हैरिटेज आदि पर लिखकर बहुत रूपया कमा रहा है । कुछ तो इतने मशहूर हैं कि उनके नाम तक इसमें चलने लगे हैं । उनसे सीखने के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं । 

फेसबुक से पैसे कमाए


फेसबुक पेज के जरिए भी कमाई की जा सकती है । कई पेज होते हैं फेसबुक पर , जो अलग - अलग उद्देश्य से बनाए होते हैं । इस पर कई तरह के विज्ञापन कंपनियां दिखाती हैं और यह जरिया बनता है आपका घर बैठे कमाई करने का । 

इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 


अगर आपके इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फॉलोवर्स हैं , तो ये भी आपको घर बैठे रूपए कमा कर देगा । आप अपनी वॉल पर दूसरों की पोस्ट शेयर करके रूपए कमा सकते हैं । 

आनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए


ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना यानी ई - कॉमर्स । अगर आपका कोई प्रोडक्ट ऐसा है , जो आप ऑनलाइन बेच सकते हैं , तो कई कंपनियों से जुड़कर आप इसे घर बैठे बेचकर महीने में मोटी कमाई कर सकते हो ।

 फ्रीलांसर के रूप में काम करके पैसे कमाए

आपके पास किसी भाषा या विषय की अच्छी पकड़ है , तो किसी वेबसाइट या पोर्टल के लिए किसी विषय पर लिखकर घर बैठे कमा सकते हैं । सिर्फ इतना ही नहीं , देश में कई ऐसी कंपनियां है , जो घर बैठे महिलाओं या जानकारों को काम करने का मौका देती हैं । इसमें 
अलग - अलग विषय पर अच्छी पकड़ , प्रफरीडिंग , अनुवाद और लेख लिखना शामिल है । महीने में बीस से तीस हजार , घर बैठे कमाए जा सकते हैं । 

ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए

पिछले कुछ समय से ऑनलाइन सर्वे जॉब की डिमांड बढ़ रही है । सर्वे कंपनियां यूजर्स को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इनपुट प्रोवाइड करने का काम देती हैं । इसके लिए कोई इंवेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती । कंपनी इसके लिए रिवार्ड पाइंट्स देती है , जिसे शॉपिंग वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं । 


हॉबी क्लासेस से पैसे कमाए 

हॉबी से पैसा कमाना संतुष्टि भी देगा , क्योंकि इसको करना और सिखाना , आप पसंद करते हैं । गिटार बजाने, पेंटिग करने , गाना सिखाने से लेकर वाद्य यंत्र बजाने , ऐसी कई क्लासेस ली जा सकती हैं , या यह भी किया जा सकता है कि इसके वीडियो बनाकर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएं । हो सकता है कि आपकी काबिलियत आपको बड़े मुकाम तक पहुंचा दे , साथ ही कमाई का भी बढ़िया जरिया बनें ।



आपको हमारी जानकारी कैसी लगी नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए ताकि हम आपके लिए ओर बेहतर जानकारी ला सके । कृपया करके इसको कॉपी पेस्ट ना करे वरना कॉपीराइट नियम का उलंघन करेंगे।  ऐसी ही जानकारी के लिए टाइप कीजिए SachEducation.Com

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने