इन दिनों घर बैठे कमाने के कई तरीके सामने आ रहे हैं। इससे कोई भी युवा या गृहिणी या वो जो बाहर जाकर काम करने में असमर्थ है , कमा सकता है । इंटरनेट ने सारी सुविधाएं दी हैं , जो आम जिंदगियों को बेहद फायदा पहुंचा रही हैं । हालांकि आपको ये भी देखना होगा कि वो कैसा काम है , जो आपको बेहद पसंद आ रहा है , क्योंकि दुनिया में कोई काम नहीं है , जो आप नहीं कर सकते हो , अगर वो आपको पसंद है । बस , यहां ध्यान ये रखना होगा कि आप फिर उस काम को पूरा दिल लगाकर और ईमानदारी से करें। सबसे पहले अपने काम की प्रक्रिया को पूरी तरह देख और समझ लें। साथ ही ये भी दिमाग में लेकर चलें कि आपको शुरूआत में उस काम के लिए बहुत मेहनत लगने वाली है । इसके लिए उसे समझें कि आपको कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट काम करना होगा।
यूट्यूब से कमाए -
यह तरीका आपको हर महीने लाखों रूपए घर बैठे दे सकता है । बस आपको करना ये कि पहले अच्छे से उन सभी वीडियो को देखना है , जो आज के समय में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं , या इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद आपको खुद का यूट्यूब चैनल बनाना है । यहां आपको फिर सबसे अलग या कुछ नया करना होगा। इसमें कुकिंग वीडियो , कॉमेडी वीडियो , प्रैंक वीडियो , ट्यूटोरियल्स जैसा बहुत कुछ आप शामिल कर सकते हैं । बस यह सबसे अलग और अनूठा होना चाहिए ।
ब्लॉग लिखकर कमाए -
फेसबुक से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
आनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
पिछले कुछ समय से ऑनलाइन सर्वे जॉब की डिमांड बढ़ रही है । सर्वे कंपनियां यूजर्स को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए इनपुट प्रोवाइड करने का काम देती हैं । इसके लिए कोई इंवेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती । कंपनी इसके लिए रिवार्ड पाइंट्स देती है , जिसे शॉपिंग वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
हॉबी से पैसा कमाना संतुष्टि भी देगा , क्योंकि इसको करना और सिखाना , आप पसंद करते हैं । गिटार बजाने, पेंटिग करने , गाना सिखाने से लेकर वाद्य यंत्र बजाने , ऐसी कई क्लासेस ली जा सकती हैं , या यह भी किया जा सकता है कि इसके वीडियो बनाकर ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएं । हो सकता है कि आपकी काबिलियत आपको बड़े मुकाम तक पहुंचा दे , साथ ही कमाई का भी बढ़िया जरिया बनें ।
Very nice ����
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें